प्रयागराज: राजू पाल मर्डर केस के गवाह उमेश पाल की हत्या से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है। इस मामले में पहला एनकाउंटर करते हुए पुलिस ने प्रयागराज के धूमनगंज में शूटर अरबाज को ढेर कर दिया। पुलिस की दबिश के दौरान अरबाज वारदात में इस्तेमाल क्रेटा कार चला रहा था। घटना के खुलासे के लिए एसटीएफ और पुलिस की 10 से अधिक टीमें लगी हैं। अतीक की पत्नी और दो बेटों से लगातार पूछताछ की जा रही है। जिस बेटे के घटना में शामिल होने की बात सामने आई है वह फरार है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान अरबाज के दो साथी भागने में कामयाब रहे। अरबाज अतीक अहमद का करीबी गुर्गा था।
आपको बता दें कि पिछले शुक्रवार को ये हत्याकांड हुआ था और पांच दिन बाद सोमवार को पुलिस ने एनकाउंटर में एक शूटर को गोली मार ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि दबिश के दौरान अरबाज ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी। यह एनकाउंटर धूमनगंज के नेहरू पार्क इलाके में हुआ है।