हैवानियत: गर्म सलाखों से दागा, पीट-पीटकर दांत तोड़े और फिर इसलिए बुलाई JCB, डायन बताकर बहू के साथ की हैवानियत
आरोपियों की हैवानियत यहीं नहीं रुकी, उन्होंने महिला को जेसीबी से गड्डा खोदकर दफनाने की भी कोशिश की। बेटी के साथ हो रही बर्बरता की सूचना मिलने पर पिता उसकी ससुराल पहुंचे और किसी तरह बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया। इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली ये घटना जिले के जहाजपुर उपखंड की है।
