आदिपुरुष जैसी फिल्में हिंदुओं की सहिष्णुता का दुरुपयोग, यह किसी भी रूप में उचित नहीं:पुरी शंकराचार्य

0 36

  प्रयागराज:पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा है कि आदि पुरूष जैसी फिल्में हिन्दुओं की सहिष्णुता का दुरूपयोग हैं। कहा कि अगर दूसरे धर्मों को लेकर इस तरह का सिनेमा बने तो समझा जा सकता है कि क्या स्थिति पूरे देश में उत्पन्न होगी। कहा कि यह किसी भी रूप में उचित नहीं है। पुरी शंकराचार्य ने ये बातें शनिवार को अपने नई झूंसी स्थित शिवगंगा आश्रम में पत्रकारों के सवाल के दौरान कहीं।

Advertisement ( विज्ञापन )

पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद जी महाराज ने आगे कहा कि इस तरह की फिल्मों के बनने पर सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए। कहा कि अगर हिन्दुओं की रक्षा की सरकार होती तो देश में गो हत्या न होती। हिन्दू धर्माचुत्य नहीं किए जाते। ईसाई नहीं बनाए जाते। कहा कि सेवा के नाम पर राजनेता गरीबी पालते हैं। जनता की गरीबी का लाभ राजनेता लेते हैं। इसलिए मैंने कहा है कि हर हिन्दू परिवार से रोज एक घंटा और एक रुपये निकलना चाहिए।फिर अपने को हर प्रकार से व्यवस्थित करने में उसी पैसे और समय का उपयोग हो। इससे ही हिन्दुओं की 80 प्रतिशत समस्या का समाधान हो जाएगा।

अदूरदर्शी लोग फैला रहे हैं मणिपुर में हिंसा

Advertisement ( विज्ञापन )

मणिपुर में हो रही हिंसा पर पुरी शंकराचार्य ने कहा कि अदूरदर्शी लोग हैं जो वहां पर हिंसा फैला रहे हैं। कहा कि कभी सिखों के मन भी यह भाव आया था कि पंजाब में हिन्दुओं का न रहने दिए जाए। पर उसी वक्त उन्होंने बुद्धिमानी का परिचय दिया कि सिख तो हर प्रांत और देश में हैं। अन्य प्रांतों के सिख मार दिए जाएंगे। ऐसा ही कुछ मणिपुर की हिंसा में भी हो रहा है। कहा कि प्रधानमंत्री जागरूक हैं, उचित समय पर जरुरी कदम उठाएंगे।

कुंभ मेले की तैयारियों पर पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद ने कहा कि इस वक्त यूपी को जो सीएम हैं, वो जागरूक हैं। घोटाला कांड वाले नहीं है। हालांकि कुंभ को अब मेले का रुप दे दिया गया है। जिस उद्देश्य से कुंभ होता था, वह उद्देश्य ही विलुप्त हो गया है। यूपी की कानून व्यवस्था पर कहा कि आज यहां पर सभी को उचित सम्मान मिल रहा है। योगी जी घर भरने वाले मुख्यमंत्री नहीं हैं। क्षत्रिय हैं, परंपरा से शासन करने वाले हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!