फेक आईडी विवाद सुलझाने पहुंचे ससुर की हत्या, लाठी-डंडों से पीटकर मारा; पांच आरोपी, जानें मामला

0 265,471

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

नानकमत्ता में पुत्रवधू की फेक आईडी बनाकर पुरानी फोटो एडिट कर वायरल करने का विवाद सुलझाने अपने मित्र व परिवार के साथ आरोपी के घर गए ससुर पर आरोपियों ने लाठी डंडों से हमला कर हत्या कर दी। जबकि सास व ससुर के मित्र घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी व उनके तीन पुत्रों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

 

 

हरी नगर कॉलोनी सिद्धा नानकमत्ता निवासी सोनी पत्नी शंकर विश्वास ने शुक्रवार को पुलिस को बताया कि पड़ोस के रहने वाले विशाल विश्वास, आशीष विश्वास व विकास विश्वास पुत्रगण विदयुत विश्वास ने फेक आईडी पर उनकी पुरानी फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायलर की। बृहस्पतिवार की रात नौ बजे इसकी जानकारी उन्होंने अपने ससुर नितिन अरोड़ा उर्फ निक्कू पुत्र महेंद्र सिंह (46) व देवर दलजीत सिंह को दी।

 

 

ससुर अपने मित्र मनजीत सिंह निवासी इटौआ ,सास अनीता विश्वास, देवर दलजीत सिंह व उसे साथ लेकर आरोपियों के घर पूछने गए। जहां आरोपियों ने एक राय होकर उन पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। उन्होंने लाठियोें के साथ ही ससुर के सिर पर वसूली (ईट तोड़ने वाला औजार) से हमला कर दिया। जिससे ससुर गंभीर रूप से घायल हो कर बेहोश होकर वहीं गिर गए। सास अनीता विश्वास व मनजीत सिंह भी चोटिल हो गए। बेहोश ससुर को परिजनों ने सीएचसी नानकमत्ता भर्ती कराया। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उन्हें सितारगंज ले गए, जहां से रुद्रपुर निजी चिकित्सालय ले गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस दुखद घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। समाचार लिखे जाने तक सभी आरोपी फरार है।

 

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने के विवाद में मारपीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच नामजद आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस सभी फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!