वेतन विसंगतियों को दूर किये जाने को लेकर ,पूर्व सैनिकों ने एक दिवसीय भूख हड़ताल करते हुए किया प्रदर्शन
लालकुऑं : देश के पूर्व सैनिकों की विभिन्न मांगों का समाधान नही होने से आक्रोशित पूर्व सैनिकों ने आज लालकुऑं तहसील परिसर में पूर्व सैनिक संगठन बिन्दुखत्ता के तत्वावधान में एक दिवसीय भूख हड़ताल करते हुए प्रदर्शन किया साथ ।
बताते चले कि वेतन विसंगतियों को दूर किये जाने, वन रैंक वन पेंशन सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर देश भर में पूर्व सैनिकों के द्वारा प्रदर्शन किया गया था जिसमे केन्द्र सरकार से जल्द समाधान की मांग की गई थी लेकिन आज कई महीने बीत जाने के बावजूद कोई समाधान नही होने से पूर्व सैनिकों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है जिसके विरोध में आज एक दिवसीय भूख हड़ताल करते हुए जमकर प्रदर्शन किया ।
इस दौरान पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू ने कहा कि देश भर में बीते महीने पूर्व विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया था और देश की महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को सांसदों के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया था लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा कई महीने बीत जाने के बाद कोई समाधान नहीं हुआ है जिसके क्रम में पूर्व सैनिकों द्वारा आज भूख हड़ताल का निर्णय लेना पड़ा है यदि मांगो का समाधान नही होता है तो 6 जुलाई को दिल्ली में आयोजित विशाल प्रदर्शन में लालकुऑं, बिन्दुखत्ता, हल्दूचौड़ के सैकड़ो पूर्व सैनिक शिरकत करेंगे।