कुठाल गेट से लेकर पानीवाला बैंड तक हटेगा अतिक्रमण,वीसी ने बैठक में लिया निर्णय

Encroachment will be removed from Kuthal Gate to Paniwala Band, VC took decision in the meeting
0 33

ब्यूरो रिपोर्ट :-

खबर देहरादून से है जहा पर एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को प्राधिकरण सभागार में एक समीक्षा बैठक रखी गई जिसमें उपाध्यक्ष द्वारा महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए। उपाध्यक्ष ने कहा कि लगातार शिकायते आ रही है उन शिकायतों पर संज्ञान में लेते हुए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने निर्देश दिए हैं कि लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न होने के उपरांत कुठाल गेट से लेकर पानीवाला बैंड तक अतिक्रमण चिन्हित करते हुए इन्हें हटाने की कार्यवाही की जाए।यही नहीं उन्होंने देहरादून के घंटाघर स्थित एमडीडीए काम्प्लेक्स के टॉप फ्लोर में पीएवीआर की तर्ज पर सुविधाओं को विकसित करने की भी बात कही है बैठक में उन्होंने आमवाला तरला एवं धौलास में आवासीय परियोनाओं को लेकर निर्देशित किया की 19 अप्रैल के बाद इन दोनों योजनाओं में एचआईजी एवं एमआईजी फ्लैट्स का ब्रॉउसर जारी कर दिया जाए।प्राधिकरण की संपत्तियों में जहां भी भूखंड या दुकान आदि रिक्त हैं, उनकी नीलामी की जाए,सांई मंदिर राजपुर रोड पर प्राधिकरण की 600 वर्ग मीटर भूमि पर गेस्ट हाउस निर्माण के निर्देश दिए गए। गेस्ट हाउस बनने के बाद किसी नामी होटल ग्रुप को यह गेस्ट हाउस किराए पर संचालन के लिए दिया जाएगा वही दूसरी तरफ इंदिरा मार्केट रिडेवलपमेंट के अंतर्गत बन रही नई बिल्डिंग के कार्य में ठेकेदार द्वारा धीमी गति से कार्य किया जा रहा है। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि इसके लिए अब नया टेंडर किया जाए आपको बताते चले की घंटाघर स्थित mdda कॉम्प्लेक्स में सेट बैक को प्रभावित कर बनाए गए तमाम क्योस्क को हटाया जाएगा। साथ ही इस कॉम्प्लेक्स को संभालने वाली कंपनी से राजस्व की वसूली भी प्राधिकरण करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.