सीएम की फ्लीट मूवमेंट के दौरान समय से स्टार्ट नहीं हुआ वाहन, चालक निलंबित, सीओ ट्रैफिक को सौंपी जांच
रिपोर्ट: आकाश
मुख्यमंत्री की फ्लीट में नियुक्त वाहन के फ्लीट मूवमेंट के दौरान समय से वाहन स्टार्ट न होने पर एसएसपी ने कार्रवाई की है। एसएसपी ने आरक्षी चालक को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को सीएम की फ्लीट जानी थी। इस दौरान वाहन चालक समय से वाहन को स्टार्ट नहीं कर पाया। इस पर एसएसपी ने आरक्षी चालक दीपक सैनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
इसके साथ ही वीआइर्ज्ञपी फ्लीट में नियुक्त समस्त वाहनों की मेंटेनेंस बुक को चेक किया गया। मेंटेनेंस बुक(लॉग बुक) में सभी वाहनों की मेंटेनेंस सही पाई गई, फिर भी किस कारण से उक्त वाहन स्टार्ट नहीं हुआ, इस संबंध में विस्तृत जांच सीओ ट्रैफिक को सौंपी गई है।
