मोबाइल लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

0 87

थाना रायपुर -22-09-2024 को निवेदिता नेगी पुत्री गौर सिंह नेगी द्वारा थाना रायपुर पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 21-09-2024 को तपोवन क्रास रायपुर के पास एक मोटर साईकिल सवार व्यक्ति द्वारा झपट्टा मारकर वादिनी का मोबाइल फोन लूट लिया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायपुर पर अन्तर्गत धारा 304(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 का अभियोग पंजीकृत किया गया।

Advertisement ( विज्ञापन )

घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर थाना रायपुर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन कर संदिग्ध के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी तथा पूर्व में चोरी/लूट की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तगणों का सत्यापन कर उनकी अध्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा दिनांक 08-10-2024 को थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान शान्ति विहार पुलिया के पास से मो0सा0 सं0: यू0पी0-14- सीएम-4049 हीरो स्पेलण्डर पर सवार एक संदिग्ध रोक कर चैक किया गया तो अभियुक्त के कब्जे से युवती से लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ, जिसके सम्बन्ध में जानकारी करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशा करता है तथा अपने नशे की पूर्ति के लिये उसके द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया था।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-
आकाश पुत्र सरजू राम निवासी चूना भट्टा अधोईवाला, शक्ति विहार, रायपुर देहरादून, उम्र-21 वर्ष

बरामदगी :-
1- घटना में लूटा गया मोबाइल फोन रेडमी
2- एक मोटर साईकिल सं0: यू0पी0-14-सीएम-4049 हीरो स्पेलण्डर (घटना में प्रयुक्त )

पुलिस टीम :-
1- अ०उ०नि० ए0के0 बलूनी
2- कानि0 धीरेन्द्र कुमार
3- कानि0 नन्द किशोर

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!