डोईवाला : डोईवाला ब्लॉक सभागार में आज तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें एडीएम देहरादून शिव कुमार बरनवाल ने पहुंचकर जन समस्याओं को सुना और तमाम अधिकारियों को मौके पर ही समस्या निस्तारण के निर्देश दिए।
तहसील दिवस में बिजली, पानी,सड़क, और डोईवाला क्षेत्र में नए शहर बनाने की चर्चाओं से संबंधित तमाम जन समस्याएं लेकर फरियादी पहुंचे।
लोगों की समस्याएं सुनने के लिए कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे, वही डोईवाला मे नया शहर बनाने की सरकार की योजना इंटीग्रेटेड टाउन सिटी का मामला भी तहसील दिवस में पहुंचा।
संयुक्त संघर्ष किसान मोर्चा के कई किसान अपनी फरियाद लेकर एडीएम साहब के पास पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए कहा कि सरकार इस पर जल्द ही अपनी मंशा लिखित रूप में बताएं।
रिपोर्ट- आशीष यादव