डोईवाला में पिछले 1 माह से यूपीसीएल द्वारा अघोषित बिजली कटौती की जा रही है जिससे क्षेत्र की जनता व किसानो को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अचानक बिजली की कटौती से बिजली से चलने वाले व्यवसाय ठप हो जाते है साथ ही किसान भी धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं
इस प्रकार से क्षेत्र में हो रही निरंतर अघोषित बिजली कटौती के विरोध में आज डोईवाला कांग्रेस ने जौलीग्रांट चौक पर यूपीसीएल का पुतला फूका व चेतावनी भी दी कि यदि जल्द ही बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो नगर कांग्रेस कमेटी व स्थानीय लोग यूपीसीएल के दफ्तर पर धरना देने के लिए मजबूर हो जाएंगे उत्तराखंड बिजली उत्पादन में सबसे आगे रहा है इसके बावजूद भी उत्तराखंड प्रदेशवासियों का दुर्भाग्य है कि यहां के लोगों को महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है और बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।