रिपोर्ट: आकाश
उत्तराखंड के चारों धामों में से सबसे प्रमुख माने जाने वाले केदारनाथ धाम के 18 किलोमीटर लंबे पैदल मार्ग में जहां एक तरफ स्वास्थ्य विभाग ने श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधित सहायता देने के लिए स्वास्थ्यकर्मी तैनात किए हैं तो वहीं दूसरी तरफ घोड़े खच्चरों के लिए पशुपालन विभाग ने पशु चिकित्सकों की टीम तैनात की है। इस बात को लेकर उत्तराखंड के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि हमने केदारनाथ के पैदल मार्ग में 20 लोगों की म्यूल टास्क फोर्स लगाई है जिनमें डॉक्टर, पुलिसकर्मी और पीआरडी के जवान भी शामिल हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस टीम को निर्देश दिए गए हैं कि घोड़े खच्चरों पर कोई क्रूरता न हो उस पर नज़र रखी जाए और उनके चोटिल होने पर प्राथमिक उपचार भी दिया जाए।