बद्रीनाथ जाते हुऐ यहाँ पर ना लें सेल्फी, सावधानी ना बरतना पड़ सकता है भारी

0 2,012

रिपोर्ट: आकाश

 

 

Advertisement ( विज्ञापन )

श्री बद्रीनाथ धाम की पवित्र यात्रा इस समय जारी है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। यात्रा के दौरान कई मनमोहक नजारे देखने को मिलते हैं, जिनमें से एक है बद्रीनाथ धाम से कुछ किलोमीटर पहले कंचन नाला स्लाइडिंग जोन के पास स्थित ग्लेशियर प्वाइंट।

 

देखा जा रहा है कि कई लोग इस खूबसूरत लोकेशन पर रील्स बनाने और सेल्फी लेने में व्यस्त हैं। लेकिन, यह स्थान इस समय बेहद खतरनाक बना हुआ है। तेज धूप के कारण ग्लेशियर तेजी से पिघल रहा है। ग्लेशियर के पिघलने से वहां बर्फ अस्थिर हो जाती है। ऐसे में कभी भी ग्लेशियर का कोई हिस्सा टूटकर गिर सकता है, या छोटा भूस्खलन हो सकता है।

 

रील्स या सेल्फी लेते समय अक्सर लोगों का ध्यान पूरी तरह से मोबाइल स्क्रीन पर होता है, और वे अपने आसपास के माहौल और संभावित खतरों को नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे अस्थिर और खतरनाक स्थान पर ज्यादा देर रुकना या ध्यान भटकाना सीधे तौर पर अपनी जान जोखिम में डालने जैसा है। थोड़ी सी चूक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।

 

यात्री कृपया ध्यान दें!

 

श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा के दौरान, ग्लेशियर प्वाइंट पर रुककर रील्स बनाने या सेल्फी लेने से बचें। यह स्थान इस समय अत्यंत संवेदनशील है। अपनी और दूसरों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

 

यात्रा का आनंद लेना अच्छी बात है, लेकिन सुरक्षा सबसे पहले है। प्राकृतिक सुंदरता का सम्मान करें और उसके खतरों को समझें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!