रिपोर्ट: आकाश
देहरादून एयरपोर्ट और आसपास के क्षेत्र में छाए घने कोहरे के कारण आज लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं देहरादून एयरपोर्ट पर उड़ानों पर भी कोहरे का असर देखने को मिला
एयरपोर्ट पर सुबह 7: 55 पर अहमदाबाद से आने वाली इंडिगो की उड़ान एयरपोर्ट पर नहीं पहुंच पाई। सुबह 10: 30 बजे के करीब तक यह उड़ान एयरपोर्ट से पीछे हरिद्वार के आसमान में गोल चक्कर लगाती रही
वहीं इंडिगो की भुवनेश्वर से आने वाली उड़ान आसमान में कई चक्कर लगाने के बाद जयपुर के लिए डायवर्ट कर दी गई। पूरा क्षेत्र घने कोहरे की चपेट में है और आसमान से कोहरा हल्की बारिश की बूंदों के रूप में नीचे गिर रहा है। कोहरे के कारण पूरे क्षेत्र में शीत लहर बढ़ गई है।
