हत्या के आरोप में वांछित चल रहे अपराधियों को पकड़कर भेजा जेल

0 48

मथुरा: शुक्रवार को छाता पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी| जब चेकिंग के दौरान दो हत्यारोपियों को दबोच लिया। दिनांक 08:03:2023 को साबिर व शाहिद द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राम बहरावली मे होली खेलने को लेकर हुए विवाद में संदीप उर्फ होरीलाल पुत्र गंगाधर को गोली मारकर हत्या कर दी थी| हत्या में चल रहे फरार आरोपी 1.साबिर पुत्र हमीदा, 2.शाहिद पुत्र कन्नू निवासीगण ग्राम बहरावली थाना छाता को आज शुगर मिल फेक्ट्री के सामने इण्डेन गैस एजेंसी के पास से गिरफ्तार लिया गया|

Advertisement ( विज्ञापन )

वही उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त अवैध असला रायफल .315 बोर व एक तमंचा .315 बोर 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर को बरामद किया | वही गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध विधि अपेक्षित कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!