सड़क हादसे में दंपत्ति की मौत

0 56

सुल्तानपुर: सुल्तानपुर में सड़क हादसे में दंपत्ति की मौत हो गई, वहीं बाइक सवार दो बच्चे घायल हो गए। फिलहाल घायल बच्चों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है, साथ ही ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।

 

Advertisement ( विज्ञापन )

दरअसल लखनऊ वाराणसी हाइवे पर आज जौनपुर के रहने वाले संतलाल अपनी पत्नी किस्मती और दो बच्चों के साथ बाइक से जा रहे थे। रास्ते मे लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के मदनपुर गांव के पास इनकी बाइक एक ट्रक चपेट में आ गयी। इस हादसे में बाइक सवार किस्मती की मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisement ( विज्ञापन )

 

वहीं रास्ते से गुजर रही एसडीएम लंभुआ वंदना पांडेय ने घटना देख आनन फानन संतलाल और उनकी डेढ़ वर्षीय बेटी और 6 वर्षीय घायल बेटे को अपनी गाड़ी से इलाज के लिये जिला अस्पताल भिजवाया। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने संतलाल को मृत घोषित कर दिया। बहरहाल दोनों बच्चों का इलाज चल रहा है। फिलहाल दंपत्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक बरामद कर ली है, और कार्यवाही में जुट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!