लक्सर:लक्सर नगर निकाय कार्यालय में आज दोपहर एक स्थानीय सभासद रतेंद्र तिवारी द्वारा अपने अन्य 2 सभासदों के साथ मिलकर धरना-प्रदर्शन को अंजाम दिया गया है बताते चलें कि धरने पर अड़े सभासदों के मुताबिक उनके द्वारा 20 जून और 1 जुलाई को क्षेत्र में एक खड्डा भरने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था
मगर निकाय विभाग द्वारा उसे लगातार लंबित रखा जा रहा है उन्होंने बताया कि श्रीराम कॉलोनी में भी सड़क को लेकर उनका यह धरना किया जा रहा है जिसे लेकर पूर्व में पत्राचार और अल्टीमेटम तक दिया गया था मगर निकाय विभाग लगातार लापरवाही को अंजाम दे रहा है वंही अधिशासी अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा के मुताबिक शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन प्रत्येक जन का अधिकार होता है
और उनके द्वारा इस विषय में दोनों पक्षों में शीघ्र शांति वार्ता के जरिए निराकरण की आशा जताई है इसके अलावा दूसरी और नगर पालिकाध्यक्ष अम्बरीष गर्ग के मुताबिक सभासद द्वारा धरना-प्रदर्शन को अंजाम दिया जाना निराधार और एकमात्र दिखावा है और वह अपना नाम करने के लिए ही एक प्रगतिशील प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहे हैं पालिकाध्यक्ष के मुताबिक उनके द्वारा क्षेत्र में अन्य कार्य भी कराए जा चुके हैं !