भानियावाला के कांडर वाला के सैकडो व्यापारियों को उचित मुआवजे की मांग को लेकर कांग्रेस ने उपजिलाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
भानियावाला :ऋषिकेश के बीच बनने जा रहे एलिवेटेड रोड के कारण सड़क चौड़ीकरण की जद में आए भानियावाला के कांडर वाला बाजार के दुकानदारों कों उचित मुआवाजे की मांग कों लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी से मुलाकात की ओर व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि एनएचएआई द्वारा जो मुआवजा देने की बात कही जा रही है वो सर्किल रेट से बहुत कम है।
परवा दून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल के नेतृत्व में बाजार के तमाम व्यापारी और मकान मालिकों ने एसडीएम के सामने अपनी समस्या रखकर उनके निदान की मांग की
इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं और प्रभावित लोगों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री कों ज्ञापन प्रेषित किया और मांग कारी की सभी दुकानदारों कों सरकार उचित मुआवजा दे नही तो
मजबूर होकर लोगों को कोर्ट का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा।ऐ