कांग्रेस ने डोईवाला कोतवाली में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, मुकदमा दर्ज करने की करी मांग
डोईवाला :उत्तराखंड कांग्रेस ने कर्नाटक प्रदेश में चिन्तापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी मनीकांत राठौर के खिलाफ डोईवाला कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
परवा दून कांग्रेस ने डोईवाला कोतवाली में पहुंचकर कर्नाटक भाजपा और भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ प्रदर्शन कर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी विधायक प्रत्याशी के खिलाफ उचित कारवाई कर मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए तहरीर दी।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि
राठौर की ओर से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के , उनकी पत्नी और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है जिसे कांग्रेस बर्दास्त नही करेगी और अगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तो कांग्रेस बड़े आंदोलन को मजबूर होगी ।
रिपोर्ट – आशीष यादव