अंकिता हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस ने फूंका पुतला
रिपोर्ट – दीपक अधिकारी
हल्द्वानी के बुध पार्क में ऋषिकेश में हुए अंकिता हत्याकांड के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन किया जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य में पुलिस और प्रशासन के लायन आर्डर के फेल होने पर सरकार पर कई प्रकार के आरोप लगाये। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऋषिकेश के अंदर अंकिता की हत्या की गई और बलात्कार करने के बाद उसके तथ्यों को छुपाया गया और 24 घंटे के बाद पुलिस आरोपियों पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं कर पायी इससे साफ होता है कि पुलिस और सरकार आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही थी जहां उन्होंने सरकार से फास्ट्रेक कोर्ट के तहत सुनवाई की मांग की है तो तीनों आरोपियों को कठोर से कठोर दंड देने के साथ और मामले से जुड़े पार्टी के रसूख दार नेताओं पर भी संलिप्तता के आरोप लगाए। वहीं प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि जिस प्रकार आज राज्य के अंदर लगातार महिलाओं और बच्चियों पर अत्याचार हो रहे हैं और सरकार खामोश बैठी हुई है ऐसे में दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होने के साथ दोषी को दोष सिद्ध होने पर फांसी दी जानी चाहिए जिससे अंकिता जैसे कई परिवारों को न्याय मिल सकेगा