कार्यरत कोल्ड चेन हैंडलर का कोल्ड चेन एवं वैक्सीन मैनेजमेंट -मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यकाल देहरादून
रिपोर्ट: आकाश
मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यकाल देहरादून में प्रतिरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के समस्त कोल्ड चेन पॉइंट में कार्यरत कोल्ड चेन हैंडलर का कोल्ड चेन एवं वैक्सीन मैनेजमेंट से संबंधित Refresher training कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देहरादून के सभागार में आयोजित की गई। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि जनपद के समस्त कोल्ड चैन में वैक्सीन का मैनेजमेंट भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार ही किया जाए। प्राप्त होने वाली वैक्सीन तथा खर्च की गई वैक्सीन का ब्यौरा नियमित रूप से स्टॉक में तथा U-WIN पोर्टल पर दर्ज किया जाए।
प्रशिक्षण को डॉ. दिनेश चौहान, ACMO/DIO, राज्य कार्यालय UNDP से श्री सिद्धार्थ चौधरी, PO, IT, योगेश, PO Garhwal Mandal एवं ज़िला प्रतिरक्षण टीम से शयज्ञदेव थपलियाल, ADIO, डॉ. रंजना मर्तोलिया, VCCM, देवेंद्र सिंह, DFS, विवेक धीमान, DEO द्वारा प्रदान किया गया।
