सीएमओ देहरादून ने किया उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर का निरीक्षण

0 2,082

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ मनोज कुमार शर्मा द्वारा बुधवार को उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर को 50 शैय्यायुक्त (20 अतिरिक्त शैय्या) चिकित्सालय में उच्चीकृत किए जाने की प्रक्रिया गतिमान है।

 

इसी के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कार्यदाई संस्था के अभियंता, चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं विभागीय अवर अभियंता की उपस्थिति में चिकित्सालय में अतिरिक्त शैय्या, वार्ड एवं अन्य अवस्थापना सुविधाओं की योजना पर चर्चा की गई एवं भौतिक निरीक्षण किया गया।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि भौतिक निरीक्षण एवं आवश्यक तकनीकी विचार विमर्श के बाद जल्द ही चिकित्सालय के उच्चीकरण का प्रस्ताव स्वास्थ्य महानिदेशालय एवं शासन को प्रस्तुत किया जाएगा।

 

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अतिरिक्त सी०एम०एस० डॉ परमार्थ जोशी, उत्तराखंड पेयजल निगम के कनिष्ठ अभियंता सतेंद्र कुमार, विभागीय अवर अभियंता प्रदीप चंद्र उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!