देहरादून में टाईप 1 डायबिटीज से ग्रसित बच्चों को सुलभता से मिलेगा उपचार – डॉ0 मनोज कुमार शर्मा

0 280,010

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

जिला चिकित्सालय में खुला जनपद का पहला गुबारा क्लीनिक, इस सप्ताह विकासनगर और रायुपर में भी खुलेगा क्लीनिक*_

 

शुक्रवार को जिला कोरोनेशन चिकित्सालय देहरादून में टाईप 1 डायबिटीज क्लीनिक अथवा गुबारा क्लीनिक का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार शर्मा एवं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 मनु जैन द्वारा किया गया। गैर संचारी रोग कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित इस क्लीनिक के माध्यम से डायबिटीज टाईप 1 से ग्रसित बच्चों को स्क्रीनिंग एवं उपचार सेवाएं प्रदान की जायेंगी।

 

गुबारा क्लीनिक का उद्देश्य टाईप 1 डायबिटीज से ग्रसित बच्चों को उपचार के साथ-साथ हर शुक्रवार को मधुमेह की नियमित जांच के साथ-साथ उन्हें एक माह हेतु घर में उपयोग हेतु ग्लूकोमीटर, ग्लूकोस्ट्रिप व लेंसेट, इंसुलीन की किट एवं लॉगबुक उपलब्ध करायी जाती है।

 

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि जनपद में यह पहला गुबारा क्लीनिक स्थापित किया गया है। इसके माध्यम से टी 1 डायबिटीज से ग्रसित बच्चों को चिकित्सालय के साथ-साथ घर पर भी उपचारात्मक सुविधा उपलब्ध करायी जा सकेगी। शीघ्र ही उप जिला चिकित्सालय विकासनगर और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर में भी यह क्लीनिक प्रारम्भ किया जा रहा है। वर्तमान में जनपद में ग्रसित बच्चों की लाईन लिस्टिंग की गयी है। सीएचओ और यूपीएचसी के माध्यम से ऐसे अन्य बच्चों की पहचान हेतु अभियान चलाया जायेगा, जिससे कोई भी बच्चा इन सेवाओं से वंचित ना रहे।

 

वर्तमान में जनपद देहरादून में 124 टाईप 1 ग्रसित बच्चों को इसका लाभ दिया जा रहा है। गुबारा क्लीनिक में प्रत्येक शुक्रवार को कैंप का आयोजन भी किया जायेगा। जिला कोरोनेशन चिकित्सालय में वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 ज्योति पाठक द्वारा बच्चों की जांच व उपचार किया जायेगा। शुभारम्भ अवसर पर बाल रोग विशेषज्ञ नीतू तोमर, फिजिशियन जयंती डबराल, जिला सलाहकार अर्चना उनियाल, चिकित्सा अधिकारी डॉ फैजिया, नर्र्सिंग ऑफिसर सीरा बधानी, रेखा द्रविड़, सूरज चौहान एवं वैशाली, अब्दुल खालिद मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!