उत्तराखंड पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा जांच शुरू

0 2,006

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

बताये अपने कब्जे में रख लिये और सास और पति ने मिलकर खाली कर किराये पर दे दिया।

 

इसी बीच प्रार्थिनी के पति ने विला नम्बर बीटा-2 ओमेक्स रिवेरा कालौनी में क्रय किया व अपने माता पिता व बच्चों के साथ उक्त विला में आ गयी। जिसके बाद उक्त विला के एक मंजिल में वह अपने बच्चों के साथ रहने लगी तथा दूसरी मंजिल पर उसके सास ससुर रहने लगे। सास लगातार प्रार्थिनी का शारीरिक एवं मानसिक उत्पीडन करते हुये गाली-गलौच कर कौसती रहती खर्चा मांगने पर पति नेे मना कर दिया।

 

पति द्वारा आईटीआई में पोस्टिंग के दौरान जबरन कुछ सादे व लिखे कागजात एवं स्टाम्प पर भी हस्ताक्षर यह कहकर करा लिये गये कि इनकम टैक्स में कागजात चाहिए बाद में पता चला कि पति ने जालसाजी करके लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के कागजात बनाये है और उस पर धोखाधडी से हस्ताक्षर कराये है। इसी बीच मेरी छोटी पुत्री की तबीयत ज्यादा खराब हो गयी थी तो उसे इलाज हेतु हास्पिटल में एडमिट करना पड़ा पति एवं सास पुत्री को देखने नहीं आये।

 

करीब 04 माह पहले पति ने अपने मित्र को उसके पास भेज कहलवाया कि अपने पति का घर छोड दो और बच्चियों को लेकर चले जाओं और आशुतोष को तलाक दे दो तुम्हें एक 02 बीएचके का फ्लैट व पुत्रियों के लिये 10 – 10 लाख रूपये मिल जायेगे इसी में तुम्हारी व तुम्हारी पुत्रियों की भलाई है वर्ना आशुतोष तुम्हारे साथ जो अंजाम करेगा वह तुम देखने लायक नहीं रहोगी।

 

पीड़िता का कहना है अकि उसे आंशका है कि पति ने बिना उसकी स्वीकृति के चौथा विवाह भी कर लिया है और अब वह उससे छुटकारा पाना चाहता है जिस करण उसे व उसकी नाबालिग पुत्रियों को जान माल का सख्त खतरा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

एक ओर जहां इंस्पेक्टर एके सिंह के विरूद्ध उसकी पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराया है तो वहीं दूसरी ओर कोर्ट के आदेश पर इंस्पेक्टर की माता ने अपनी बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।

 

जिसमें शकुंतला पत्नी बिशन लाल निवासी हनुमान कालोनी रुडकी हरिद्वार हाल निवासी ओमेक्स बीटा 02 रुद्रपुर ने बैजन्ती चंद पुत्री हर्ष बहादुर चंद हाल निवासी ओमेक्स बीटा 02 रुद्रपुर व हर्ष बहादुर निवासी ग्राम बिरिया खटीमा के विरूद्ध कहा है कि एक महिला मित्र बैजन्ती चंद पुत्री हर्ष बहादुर चंद विगत डेढ वर्ष से ग्राउंड फ्लोर मे रह रही है।

 

उक्त महिला द्वारा उसे तथा उसके पति को गोली मारने तथा तेजाब से जलाकर मारने की आए दिन धमकियां दी जाती हैं तथा दो करोड रुपए और एक फ्लैट की मांग करती है। नवंबर 2023 में दिवाली से पहले बैजन्ती ने अपने पिता हर्ष बहादुर चंद को घर ओमेक्स बुलाया ।

 

दोनों गोली से मरवाने की धमकी देने लगे जातिसूचक शद्बों का प्रयोग करते हुए अपमानित किया। उसके बाद आज तक रोज बैजन्ती द्वारा हम लोगों को अपमानित करना जान से मारने की धमकी देना तथा गाली गलौज करना जारी है।

 

18 मार्च 2025 को सुबह बैजन्ती ने उससे तथा उसके पति के साथ मारपीट की । उनकी गाड़ी पर गमला मारा और बाहर के गमले तोड़फोड़ दिए और जान से मारने की धमकी देकर यह बाहर चली गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!