कार सवार युवकों पर चलाईं गोलियां

0 2,009

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

हल्द्वानी के टीपीनगर पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित बिड़ला स्कूल के पास सोमवार रात आठ बजे 20 से ज्यादा युवाओं ने कार सवार युवकों पर हमला कर दिया। कार से बाहर निकलते ही एक युवक को दो गोली मार दीं जबकि दो युवकों को ईंट से वार कर घायल कर दिया। हमलावरों ने कार भी क्षतिग्रस्त कर दी। घायलों को एसटीएच लाया गया, गोली लगने से घायल युवक को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। घटना का कारण रंजिश बताया जा रहा है।

 

 

हमलावरों ने तीन गोलियां दाग दीं, इनमें एक गोली भाष्कर की कमर में और दूसरी पैर पर जा लगी। ईंट से किए हमले में गणेश और हरीश घायल हो गए। आरोपियों ने कार के शीशे और दरवाजों की विंडो स्क्रीन तोड़ दी। हमलावरों के भागने के बाद वहां आसपास के लोग जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को एसटीएच में दाखिल कराया। वारदात के बाद एसटीएच में घायलों के परिवार वाले और दोस्तों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि अस्पताल में पुलिस की तैनाती कर दी गई थी। इसलिए किसी को घायलों से मिलने नहीं दिया गया। हालत गंभीर होने पर भाष्कर को नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल भेज दिया गया।

 

 

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के चांदनी चौक घुड़दौड़ा निवासी हरीश मेहरा, भाष्कर बोरा, गणेश दरम्वाल और पंचायतघर निवासी नीरज भगत कार में सवार होकर बिड़ला स्कूल, छड़ायल होते हुए मुखानी जा रहे थे। बिड़ला स्कूल के पास अचानक बाइक सवार दो युवक आए और कार को रोका। जैसे ही चारों युवक बाहर निकले, वहां छिपे 20 से 25 और युवक आ धमके। सभी ने चारों पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नीरज भगत तो किसी तरह जान बचाकर भाग निकला लेकिन हमलावरों ने हरीश, भाष्कर और गणेश को जमकर पीटा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!