लखनऊ:यूपी निकाय चुनाव में भाजपा के बागियों को मनाने और चुनाव प्रबंधन कर सभी 17 नगर निगम में जीत का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए पार्टी के नेताओं ने पूरा जोर लगा दिया है। निकाय चुनाव के दूसरे चरण में नामांकन वापसी का बृहस्पतिवार को अंतिम दिन था। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह सहित सरकार के मंत्रियों ने बुधवार को बागियों से संपर्क साधा।
बागी उम्मीदवारों को भविष्य में सरकार या संगठन में समायोजन का वादा करते हुए मैदान छोड़ने का आग्रह किया। विभिन्न जिलों से जिलाध्यक्षों और जिला प्रभारियों ने भी बागियों से संपर्क कर उनकी फोन पर चौधरी और धर्मपाल सिंह से बात कराई।
न माने तो कार्रवाई की तैयारी
सूत्रों का कहना है कि निकाय चुनाव के बाद भी जिन बागियों के कारण भाजपा प्रत्याशी को चुनाव में नुकसान होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पार्टी की ओर से चुनाव में जिलाध्यक्षों की भूमिका पर भी नजर रखी जा रही है। जिन विधायक, सांसद या मंत्री के रिश्तेदार सहित अन्य करीबी चुनावी मैदान में बगावत कर रहे हैं उनकी भी सूची तैयार की जा रही है।