खंडेराव गेट स्थित पुलिस चौकी के पास दिनदहाड़े सुनार का बैग छीनकर भागे बाइक सवार, क्षेत्र में मचा हड़कंप
झाँसी:कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी के नजदीक सोने-चांदी के कारोबारी के साथ दिनदहाड़े छिनैती की वारदात को अंजाम दिया गया। बाइक सवार दो बदमाश बैग छीनकर भाग गए। बैग में पांच हजार रुपये नगद व लगभग सवा लाख कीमत के आभूषण रखे थे। घटना की सूचना पर डीआईजी जोगेंद्र कुमार, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार व सीओ सिटी राजेश राय मौके पर पहुँचे और जानकारी ली। बताया गया ग्वालियर निवासी नरेंद्र मल्होत्रा सोने-चांदी का काम करते हैं। वह व्यापार के सिलसिले में सराफा बाजार आते हैं।
आज भी वह बस द्वारा झाँसी आये और टैक्सी से खंडेराव गेट तक आये। यहां से वह पैदल सराफा जा रहे थे। तभी पीछे से आये युवक ने उनका बैग छीना और भाग खड़ा हुआ। नरेंद्र ने चिल्लाते हुए उसका पीछा किया, कुछ दूर पर खड़ी पल्सर बाइक पर बैठकर बदमाश भाग गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।।