यहां बारात में सामने आयी बड़ी लापरवाही ,आतिशबाजी में 27 बकरियों की झुलस कर हुई दर्दनाक मौत

0 24

भदोही जिले के थाना दुर्गागंज अंतर्गत कुढ़वा गांव में रात  मे भीषण आग लग गयी  जिसमें 27 बकरियों की  मौत हो गयी। वही  गृहस्थी का सामान भी जल गया
बताया जा रहा  है कि आग की चपेट में आने से 27 बकरियों की मौत हो गई।वहीं 7 बकरी जिन्दगी मौत से जूझ रही है।

 

 

कुड़वा निवासी राज कुमार पाल ने छप्पर में कुल 35 बकरी बांधी थी,उनके घर के समीप ही बारात आई हुई थी बरात में लापरवाही पूर्वक आतिशबाजी से चिंगारी निकली जो छप्पर पर गिरी जिससे छप्पर धधक उठी। 27 बकरियों की दर्दनाक मौत हो गई वही 7 बकरियां गंभीर रूप से झुलस गईं।

 

 

रात 12:45 के आस पास की घटना।राजकुमार ने सूचना डायल 112 पर दी 112 सूचना पाते ही थाना प्रभारी विनोद दुबे सहित पुलिस स्टाफ वहां पर पहुंचे,थाना प्रभारी के सूझ बूझ के कारण 7 बकरियां बची जिंदा, जिनकी हालत अभी भी है गंभीर बनी हुई है।स्थानीय थाने की सूचना पर पहुंचे पशु डॉक्टर ने त्वरित उपचार प्रारम्भ किया।

 

35 बकरियों में कुछ बकरियां गर्भवती भी थी कुछ बकरी दूध देने वाली थी। ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि राज कुमार अपना जी को पार्जन इन्हीं बकरियों से करता था। पीड़ित राजकुमार ने स्थानीय थाने और तहसील, जिला प्रशासन से वित्तीय मदद की गुहार लगाई है जिससे राजकुमार अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search