लखनऊ- नगर निगम के अधिकारियों ने भ्रष्टाचार का बड़ा खेल खेला है. नगर निगम में एक और हाउस टैक्स घोटाला सामने आया है. भ्रष्ट अफसरों ने यहां 1 करोड़ का हाउस टैक्स मात्र 10 लाख में निपटा दिया. अफसरों की इस करतूत से जहां नगर निगम को बड़ा नुकसान हुआ है वहीं अफसर की जेब खूब गर्म हुई. कर निर्धारण का घोटाला उजागर होते ही जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं. घोटाला जिम्मेदारों के विरुद्ध क्या कार्रवाई होती है यह देखना दिलचस्प होगा.बता दें कि हुसैनगंज के स्टेशन रोड पर स्थित एक कॉन्प्लेक्स पर सन 2021-22 का ₹97 लाख का हाउस टैक्स बकाया था. 2022-23 में अफसरों ने टैक्स घटाकर पहले ₹52 लाख किया. वहीं, मार्च 2023 में हाउस टैक्स को महज ₹10 लाख में निपटा दिया गया. जिम्मेदार अधिकारियों ने कर का निर्धारण किस प्रकार किया है इसको लेकर जांच के आदेश जारी कर दिए गए है.