रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना सवेरे आठ बजे शुरू हुई। यहां बुधवार को मतदान हुआ था। स्वार सीट पर छह, जबकि छानबे सीट पर आठ उम्मीदवार मैदान में हैं। स्वार सीट से सपा ने अनुराधा चौहान और अपना दल ने शफीक अहमद अंसारी को प्रत्याशी बनाया है। उधर, छानबे सीट पर सपा ने कीर्ति कोल और अपना दल ने रिंकी कोल को उम्मीदवार बनाया है।
अब्दुल्ला आजम की सीट पर भाजपा गठबंधन का कब्जा
आजम खां के हाथ से निकली स्वार सीट
उपचुनाव में सपा को बड़ा झटका लगा है। आजम खां के हाथ से स्वार सीट निकल गई है। यहां अपना दल के शफीक अहमद अंसारी ने 8,824 वोटों से जीत दर्ज की है।
स्वार सीट पर 24 राउंड की गिनती पूरी
स्वार सीट पर 24 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। अब तक अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 68513 वोट मिले हैं और सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान 59689 मत मिले हैं। अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 8824 वोट से आगे चल रहे हैं।
स्वार सीट पर 21 राउंड की गिनती पूरी
स्वार सीट पर 21 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। अब तक अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 61884 वोट मिले हैं और सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान 54128 मत मिले हैं। अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 7756 वोट से आगे चल रहे हैं।
छानबे में अपना दल प्रत्याशी रिंकी फिर पीछे हुईं
छानबे उपचुनाव के लिए 11 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। 11वें राउंड में अपना दल प्रत्याशी रिंकी फिर पीछे हो गई हैं। सपा प्रत्याशी कीर्ति 182 मत से आगे चल रही हैं। कीर्ति कोल को 28574 मत मिले हैं और रिंकी कोल को 28392 मत मिले।
स्वार सीट पर 20 राउंड की गिनती पूरी
स्वार सीट पर 20 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। अब तक अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 60222 वोट मिले हैं और सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान 51692 मत मिले हैं। अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 8530 वोट से आगे चल रहे हैं।
स्वार में शफीक अहमद अंसारी 7359 वोट से आगे
स्वार सीट पर 19 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। अब तक अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 57261 वोट मिले हैं और सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान 49902 मत मिले हैं। अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 7359 वोट से आगे चल रहे हैं।
छानबे में अपना दल प्रत्याशी ने बनाई बढ़त
स्वार सीट पर 18 राउंड की गिनती पूरी
स्वार सीट पर 18 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। अब तक अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 54365 वोट मिले हैं और सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान 48562 मत मिले हैं। अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 5803 वोट से आगे चल रहे हैं।
17वें राउंड में अपना दल प्रत्याशी 6002 वोट से आगे
स्वार सीट पर 17 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। अब तक अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 53040 वोट मिले हैं और सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान 47038 मत मिले हैं। अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 6002 वोट से आगे चल रहे हैं।
स्वार सीट पर 16 राउंड की गिनती पूरी
स्वार सीट पर 16 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। अब तक अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 50672 वोट मिले हैं और सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान 45419 मत मिले हैं। पीस पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर नाजिया सिद्दीकी को 3387 वोट मिले हैं। अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 5253 वोट से आगे चल रहे हैं।
स्वार सीट पर अपना दल प्रत्याशी 3635 वोट से आगे
स्वार सीट पर 15 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। अब तक अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 47167 वोट मिले हैं और सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान 43532 मत मिले हैं। पीस पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर नाजिया सिद्दीकी को 3265 वोट मिले हैं। अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी 3635 वोट से आगे चल रहे हैं।
स्वार सीट पर 14 राउंड की गिनती पूरी
स्वार सीट पर 14 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। अब तक अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 43365 वोट मिले हैं और सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान 41147 मत मिले हैं। पीस पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर नाजिया सिद्दीकी को 3144 मिले हैं।
अपना दल प्रत्याशी शफीक अंसारी 1130 मतों से आगे
स्वार सीट पर 13 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। अब तक अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 40378 वोट मिले हैं और सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान 39248 मत मिले हैं। अपना दल प्रत्याशी शफीक अंसारी 1130 मतों से आगे हैं।
छानबे में सपा की कीर्ति कोल 2540 मतों से आगे
छानबे उपचुनाव के लिए आठवें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। अब तक अपना दल प्रत्याशी रिंकी कोल को 17927 मिले हैं और सपा की कीर्ति कोल 20467 वोट मिले हैं। कीर्ति कोल 2540 मतों से आगे चल रही हैं।