यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले

0 100

लखनऊ; योगी सरकार ने सूबे के कई वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. शासन द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार राजेश कुमार सिंह को सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का बनाया गया है. विनीत कुमार सिंह ADM एफआर गोरखपुर बनाया गया है. अंजनी कुमार सिंह एडीएम सिटी गोरखपुर बनाया गया है.वहीं, मंगलेश दुबे को सिटी मजिस्ट्रेट गोरखपुर की जिम्मेदारी मिली है. गुलाब चन्द्र को ADM प्रशासन मुरादाबाद बनाया गया है. शुभी काकन ADM प्रशासन लखनऊ बनाई गईं हैं. सिद्धार्थ को सिटी मजिस्ट्रेट लखनऊ बनाया गया है. राकेश सिंह एडीएम FR लखनऊ व अरुण सिंह को ADM बाराबंकी की जिम्मेदारी मिली है.

Advertisement ( विज्ञापन )

Advertisement ( विज्ञापन )
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!