गोवर्धन देहात में नाबालिग़ हिन्दू लड़की के साथ हुए दुराचार के मामले में बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों ने क्षेत्राधिकारी से मुलाक़ात क़र दोषियों को गिरफ्तार क़र सजा दिलाने की मांग की
हाल ही है में गोवर्धन देहात के गाँव से एक नाबालिग़ लड़की को पड़ोस में हो रही शादी के पांडाल के पास से गांव के ही अरमान नामक एक युवक व उसके साथियों ने अगवा क़र लिया औऱ बेहोशी की हालत में पीड़िता के साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया गया | दूसरे दिन पीड़िता को दरिंदे उसके घर के पास छोड़ गए|
वहीं पीड़िता ने घटना की तहरीर थाना गोवर्धन में दी| उसके बाद थाना प्रभारी नितिन कसाना ने मामले में रिपोर्ट दर्ज क़र मामले क़ी जाँच की जा रही है| आज इसी को लेकर बजरंग दल के जिला अध्यक्ष विनोद राघव ने क्षेत्रधिकारी से मिलकर दोषियों को तत्काल गिरफ्तार क़र कड़ी कार्यवाही क़ी मांग की है| जिसे लेकर क्षेत्राधिकारी राम मोहन शर्मा ने कहा है कि आरोपियों को पकड़ जल्द कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
वहीं आज इस में ज्ञानेश, यज्ञवती चौधरी, विजय राघव,बाँके हिन्दू, मनमोहन ठाकुर, कन्हैया ठाकुर, श्याम ठाकुर, नरेन्द्र ठाकुर, भानू शर्मा, भूरा पहलवान, मुकुंद दास, हरेकृष्ण चौधरी आदि मौजूद रहे।