बदरीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को होंगे शीतकाल के लिए बंद, द्वितीय केदार की तिथि भी घोषित

0 214,469

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

बदरीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को शीतकाल के शाम दो बजकर 56 मिनट पर बंद होंगे। 21 नवंबर से पंच पूजाएं शुरू होंगी। वहीं द्वितीय केदार भगवान मध्यमहेश्वर के कपाट 18 नवंबर को बन्द किए जाएंगे। विजयदशमी के अवसर पर ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ मे पंचांग गणना के अनुसार तिथि निश्चित की गई।

 

 

विजयदशमी के शुभ अवसर पर मंदिर प्रंगाण में वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पंचांग गणना के आधार पर भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन कपाट बंद करने की तिथि निकाली गई। पांच नवंबर 2025 को देवरा प्रस्थान किया जाएगा। इसके बाद छह नवंबर 2025 को बाबा के कपाट सभी श्रद्धालुओं को आगामी छः माह के लिए बंद किए जाएंगे।

 

 

डोली उसी दिन छह नवंबर को डोली चोपता नागक स्थान में रात्रि विश्राम करेंगे और सात नवंबर को भनकुन पहुंचेगी। और आठ नवंबर को बाबा की डोली तुंगनाथ मंदिर मक्कू में प्रवेश करेगी। बाबा के आगमन पर तुंगनाथ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!