पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार,अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा प्रीति यादव द्वारा,बच्चों को आत्मसुरक्षा के लिए किया गया जागरूक

0 32

नोएडा/ गौतमबुद्धनगर :  पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर  लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा प्रीति यादव द्वारा, थाना फेस-2 क्षेत्रान्तर्गत इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर 6 th क्लास से लेकर 11th क्लास तक के बच्चों को आत्मसुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया।

Advertisement ( विज्ञापन )

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर  लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा प्रीति यादव एवं एसीपी महिला सुरक्षा वर्णिका द्वारा थाना फेस-2 क्षेत्र के अंतर्गत इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को जागरूक किया। एडीसीपी महिला सुरक्षा द्वारा स्कूल में उपस्थित महिलाओं व बच्चों को जागरूक करते हुये कहा गया कि यदि आपके साथ कोइ भी अप्रिय घटना घटित होती है जिसमें आपके सम्मान को ठेस पंहुचे और आपके अधिकारों का हनन हो तो तत्काल आप वूमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 या पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल-112 पर तुरंत सूचित करे।

 

पुलिस सदैव आपकी सहायता के लिए तत्पर है। पुलिस से आपको डरने की आवश्यकता नही है। हम सभी खाकी वर्दी धारी आपकी सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध है। इसके साथ ही एडीसीपी महिला सुरक्षा द्वारा बच्चों को अपने पुलिस के साथ हुये अनुभव को शेयर करने के लिये प्रोत्साहित किया गया, जिसमें एक बच्चे द्वारा अपना अनुभव शेयर करते हुये कहा गया कि एक दिन मेरी माताजी की तबियत अचानक खराब हो गयी थी पिता जी घर पर मौजूद नही थे तो मैने तत्काल पुलिस हेल्प लाइन नम्बर 112 पर कॉल किया। पुलिस द्वारा तत्काल सहायता करते हुये मेरी माता जी को अस्पताल भर्ती कराया गया,जिससे उनकी जान बच सकी।

 


बच्चों द्वारा अपने माता पिता के साथ साथ घटित हुयी साइबर क्राइम की घटनाये भी साझा की गयी जिसमें आइपीएस प्रीति यादव द्वारा बच्चों को साइबर क्राइम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये साइबर से बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके साथ ही बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में भी जानकारी देते हुये जागरूक किया गया तथा बच्चों को जागरूक करते हुये कहा गया कि अपने साथ घटित सभी अच्छी बुरी घटनाओ को अपने माता पिता के साथ शेयर करे। स्कूल में अपने टीचर को अपनी सारी बात बताये और अगर आपकी समस्या का कोई समाधान न हो तो चाइल्ड हेल्प लाइन पर भी आप सहायता ले सकते है जहां आपकी सारी बात गोपनीय रखते हुये तत्काल सहायता उपलब्ध करायी जाती है।

 

कार्यक्रम में एडीसीपी महिला सुरक्षा श्रीमती प्रीति यादव, एसीपी महिला सुरक्षा/साइबर  वर्णिका सिंह एवं इन्द्रप्रस्थ कालेज का स्टॉफ मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट- पंकज त्यागी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!