अंकिता हत्याकांड: कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा का पलटवार, कहा- अपुष्ट वायरल वीडियो पर कर रहे शर्मनाक राजनीति

0 254,467

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि अपुष्ट वायरल वीडियो पर कांग्रेस शर्मनाक राजनीति कर रही है। अंकिता हत्याकांड में वीआईपी का राग अलापने वाली कांग्रेस समय पर सबूत मांगने पर पीठ दिखा गई। मामले में कांग्रेस गंभीर होती तो अदालत में साक्ष्यों के साथ बयान दे सकती थी।

 

 

भट्ट ने कहा कि उस समय डीजीपी ने सार्वजनिक अपील की थी कि यदि किसी को वीआईपी के बारे में जानकारी है तो आए और बताए। तब किसी ने नहीं बताया और न आज बता रहे हैं। अंकिता पर अनावश्यक षड्यंत्र कर कांग्रेस उस बिटिया की आत्मा को अपमानित करने का भी काम कर रही है।

 

 

उन्होंने कहा कि अपुष्ट वायरल वीडियो को छेड़छाड़ वाला बताते हुए उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। कांग्रेस उसे राजनीतिक हथियार बनाने का प्रयास कर रही है। जबकि जिस महिला का ऑडियो वायरल किया है, उसके पिछले कृत्य और राजनीतिक षडयंत्र किसी से छिपे नहीं है। कहा कि बिना पुष्टि आरोप लगाने वाली कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए।

 

 

अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि कड़ी जांच का ही नतीजा है कि आरोपी अभी तक जमानत पर बाहर नहीं आ पाए। अंकिता के परिजनों के मन मुताबिक सरकारी वकील दिए। उनकी हर मांग को पूरा किया गया। कांग्रेस राजनीतिक स्टंटबाजों के चक्कर में जिम्मेदार राजनीतिक दल की भूमिका का निर्वहन नहीं कर रही है। कहा कि वायरल वीडियो में जिनके बयान और ऑडियो का जिक्र कांग्रेस के नेता कर रहे हैं वो रोज अपने बयान, झगड़े और फिर समझौता और बयान बदलने के लिए जाने जाते हैं।

 

कांग्रेस ही बताए कि वीआईपी कौन है

भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस चुनाव से पहले वीआईपी का राग अलाप कर अपनी नाकामियों से ध्यान हटा रही है। कांग्रेस को ही यह बताना चाहिए कि वीआईपी कौन है। अंकिता की असली अपराधी कांग्रेस है। जनता ने अंकिता कि लड़ाई लड़ने के लिए भाजपा को आशीर्वाद दिया है। कांग्रेस को दुष्प्रचार की ढाल को आधार बनाकर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति से बाज आने की जरूरत है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया। आरोपियों को 24 घंटे के भीतर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!