नई दिल्ली:महाराष्ट्र के राजनीति में मची सियासी हलचल के बीच ही एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के नए डिप्टी सीएम अजीत पवार का ट्विटर हैंडल प्रोफाइल भी अपडेट हो गया है। दरअसल, अब अजीत पवार ने अपने प्रोफाइल में अपने नए पद यानी डिप्टी सीएम के तौर पर बायोडाटा अपडेट कर दिया है।
राज्यपाल ने दिलाई पद की शपथ
अजित पवार को राज्यपाल ने डिप्टी सीएम के पद की शपथ दिलाई है। वहीं, इनके साथ एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने भी शिंदे-फडणवीस सरकार में मंत्री पद की शपथ ले ली है। इसके अलावा, अजित पवार ने विपक्ष के नेता पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल रमेश बैस को सौंप दिया है।