ओबीसी समाज के जनप्रतिनिधि सम्मेलन को अजय भट्ट ने किया संबोधित

0 43

काशीपुर: दढ़ियाल रोड स्थित बाजवा रिसोर्ट के सभागार में आज ओबीसी समाज के जनप्रतिनिधि सम्मेलन मैं प्रतिभाग करते हुए नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट और ओबीसी मोर्चा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र चौधरी के नेतृत्व में ओबीसी के लोगों को सांसद अजय भट ने सम्मेलन के दौरान टिप्स दिए उन्होंने प्रेस से वार्ता करते हुए कहां की इस समय पूरे देश में महाजनसंपर्क अभियान चल रहा है। इस समय हम सभी से संपर्क कर रहे हैं।

 

Advertisement ( विज्ञापन )

आज यहां ओबीसी के लोगों से संपर्क कर रहे है क्योंकि वोट लेते समय लोग तरह-तरह के उलाहने देते हैं कि हम ये करेंगे, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ जब मोदीजी आए तो ओबीसी आयोग का गठन किया गया और बहुत सारी सुविधाएं ओबीसीज को दी गई। इतना ही नहीं उत्तराखंड में तो बहुत ही ऐतिहासिक काम हुआ जोकि ओबीसी वर्ग से हमारी बहन डॉक्टर कल्पना सैनी जी आती हैं उनको यहां राज्यसभा का सांसद बनाया गया। इसलिए कोई भी डिमांड ऐसी नहीं है जो पूरी नहीं की जा रही है। भाजपा ने समाज की जो लंबे समय से लंबित मांगे थी उनको पूरा किया है और मोदीजी ने ओबीसी समाज को सम्मान दिया है। सम्मेलन के दौरान भाजपा और ओबीसी समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित नजर आए

Advertisement ( विज्ञापन )

 

रिपोर्ट- एफ यू खान

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!