Ahmedabad News: दुश्मनी हिंसा का कारण, तलवार-डंडों से हमला

0 12,784

Ahmedabad Latest News: गुजरात के अहमदाबाद शहर के वस्त्राल इलाके में गुरुवार (13 मार्च) रात को कुछ लोगों द्वारा रोड पर चलते लोगों पर हमला करने और वाहनों में तोड़फोड़ करने की घटना सामने आई, जिसमें अब पुलिस का एक्शन देखने को मिला है. पुलिस ने इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है.

Advertisement ( विज्ञापन )

व्यापारिक विवाद बना हिंसा का कारण
पुलिस के अनुसार, यह हिंसा दो लोगों के बीच बिज़नेस कॉम्पटीशन के कारण हुई. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लगभग 20 लोगों की भीड़ एक SUV चालक पर हमला करती और तलवार तथा डंडों से दूसरी गांड़ियों को नुकसान पहुंचाती दिख रही है.

फूड स्टॉल लगाने को लेकर विवाद
पुलिस उपायुक्त बलदेव देसाई ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि वस्त्राल क्षेत्र के एक बिज़नेस प्लेस के पास फूड स्टॉल लगाने को लेकर पंकज भावसार और उनके प्रतिद्वंद्वी संग्राम सिकरवार के बीच विवाद चल रहा था. भावसार को सिकरवार से इस बात की नाराजगी थी कि उसने उसे इलाके में फूड स्टॉल खोलने नहीं दिया.

कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा हुए संग्राम सिकरवार की जानकारी मिलते ही, भावसार ने अपने लोगों को उस पर हमला करने भेजा. हालांकि, जब सिकरवार अपने जगह पर नहीं मिला, तो गुस्साई भीड़ ने सड़क पर लोगों और वाहनों पर हमला बोल दिया.

स्थानीय थाना निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया. पीड़ित SUV चालक की शिकायत पर पुलिस ने दंगा, हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है और पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!