पेरिस:फ्रांस में भड़की हिंसा के बाद हालात काफी ज्यादा गंभीर नजर आ रहे है. 5वें दिन भी पेरिस में हिंसक प्रदर्शन के बाद से अब दूसरे शहरों में भी इसका असर दिखाई दे रहा है. बता दें कि 17 साल के नाबालिग की पुलिसकर्मी द्वारा हुई हत्या के बाद पेरिस में आगजनी का माहौल दिखाई दिया.
हिंसा के बाद प्रदर्शन और विरोध करने वाले सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन बावजूद इसके माहौल में शांति नहीं आई है.प्रदर्शन और बढ़ता ही जा रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने पेरिस के मेयर के घर में भी कार ले जाकर घुसा दी है. इस समय सेंट्रल पेरिस में भारी पुलिस बल तैनात है. इसी बीच पुलिस की गोली से मारे गए किशोर नाहेल एम को सुपुर्द ए-खाक कर दिया गया है. अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. फ्रांस में भड़की हिंसा को काबू करने के लिए जगह-जगह पुलिसकर्मी जुटे हुए है. करीब 45 हजार पुलिसकर्मी इस वक्त हालात को सामान्य करने में लगे हुए है. फिर भी फ्रांस में फैली हिंसा की आग ने विकराल रुप ले लिया है.