जम्मू कश्मीर के पंचायत प्रतिनिधियों का दल पहुंचा उत्तराखंड,ग्राम पंचायत के विकास कार्यों से हो रहे है रूबरू

0 24

डोईवाला:  जम्मू कश्मीर के पंचायत प्रतिनिधियों के 40 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल इन दिनों उत्तराखंड की ग्राम पंचायतों के भ्रमण पर है।
आज डोईवाला ब्लॉक की ग्राम पंचायत माजरी ग्रांट में ग्राम पंचायत के विकास कार्यों और राज्य तथा केंद्र सरकार के द्वारा कराए गए विकास कार्यों से जम्मू कश्मीर के पंचायत प्रतिनिधि मंडल के सदस्य रूबरू हुए।

Advertisement ( विज्ञापन )

जम्मू कश्मीर के पंचायत प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने बताया कि उत्तराखंड की ग्राम पंचायतों में बेहद शानदार विकास कार्य धरातल पर देखने को मिले हैं हमारे यहां आने का मकसद है कि जम्मू कश्मीर में पंचायत राज एक्ट बाद में लागू किया गया था जबकि अन्य राज्यों में पंचायत राज एक्ट पहले से लागू है हम लोग पंचायत राज एक्ट के अंतर्गत किए गए कार्यों को बारीकी से समझे व पंचायतों में किस तरह से कार्य किया जाता है ये जानकारी हासिल करने आए हैं।

Advertisement ( विज्ञापन )

तो वही ग्राम पंचायत माजरी ग्रन्ट के ग्राम प्रधान अनिल पाल जम्मू कश्मीर से आए हुए सरपंच डेलीगेट को लेकर काफी उत्साहित व खुश नजर आए उन्होंने बताया कि लगभग 40 सरपंच यहां आए हैं जो हमारे कार्यों को देखेंगे हम किस तरह से कार्य करते हैं मनरेगा आदि कार्यों की जानकारी हासिल करेंगे और कुछ जानकारियां हमें भी बताएंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!