यहाँ हुआ भीषण सड़क हादसा,आधा दर्जन छात्र-छात्राओं की दर्दनाक मौत

0 248

देवभूमि उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं यहां उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ट्रक और इनोवा कार की टक्कर में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को क्षतिग्रस्त गाड़ी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया है। जानकारी के अनुसार, देर रात ओएनजीसी चौक पर ट्रक और इनोवा कार की टक्कर हो गई। हादसे में छह युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया।

Advertisement ( विज्ञापन )

मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से पांच छात्रों के शव दून अस्पताल और एक का शव महंत इंद्रेश अस्पताल भेजा। इसमें छात्राएं भी बताई जा रही हैं। कुछ छात्र दिल्ली और कुछ हिमाचल के हैं। दून हॉस्पिटल में कुल पांच शव पहुंचे। इनमें से दो महिलाएं और तीन पुरुष थे। तीन मृतकों के शवों को दून अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। जबकि बाकी को जगह नहीं होने पर डंदेश अस्पताल भेजा गया है। उक्त घटना की सूचना पर पुलिस महक में में भी हड़कंप मच गया आनंद-पणन में तमाम पुलिस अधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक भी चिकित्सालय में पहुंचे है।

पुलिस के अनुसार कार किशननगर चौक से जा रही थी। ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार कार ने कंटेनर को टक्कर मारी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कंटेनर के पीछे कार का बोनट ही चिपक गया। इसके बाद कार गलत दिशा में करीब 100 मीटर दूरी पर एक पेड़ से टकराई। हादसे में कुछ के शरीर के चिथड़े उड़ गए। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है।मृतकों की पहचान गुनीत उम्र 19 वर्ष निवासी जीएमएस रोड, कुणाल उम्र 23 वर्ष वर्तमान निवासी राजेन्द्र नगर मूल निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश, नव्या गोयल उम्र 23 वर्ष निवासी तिलक रोड, अतुल अग्रवाल उम्र 24 वर्ष निवासी कालीदास रोड, कामाक्षा उम्र 20 वर्ष निवासी कांवली रोड और ऋषव जैन निवासी राजपुर रोड के रूप में हुई है। जबकि सिधेश अग्रवाल उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!