खबर यूपी के बलिया से है जहां बलिया जिला कलेक्ट्रेट पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांसद संजय सिंह के आवाहन पर प्रदेश में बिजली विभाग के खिलाफ शव यात्रा निकालकर कर अपना विरोध प्रदर्शन किया
क्योंकि यूपी में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से फेल है यहां बिजली 18 – 18 घंटे कट जा रही है मुख्यमंत्री के वादे के अनुसार नही चल रही है बलिया में सैकड़ों लाशे बिछ गई है बिजली की कमी से ,स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है जिला अस्पताल के अधिकारी एससी , कूलर का पैसा लूट कर खा गए है। लोग मर रहे है इस लिए आम आदमी पार्टी अपनी तीन मुख्य मांगे रख रही है।जो लोग मरे है वह विभाग की कमी से मर रहे है बलिया में जितने लोग गर्मी से मरे है वो प्रशासन की लापरवाही से मरे है उनको मुवावजा दिया जाय।और सरकारी नौकरी दी जाय यह पत्रक मुख्यमंत्री जी को हैं।