एक DM ऐसा भी: अतिवृष्टि से कटा गांव का संपर्क, नदी पार करके पहुंचे ग्रामीणों के पास

0 28,053

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

जिलाधिकारी ने क्षेत्रवासियों से कहा है की बच्चों को घर से स्कूल के लिए आवागमन न कराएं बल्कि स्कूल के नजदीक मकान किराये पर लेकर पठन – पाठन कराने का अनुरोध करते हुए 3 माह के लिए धनराशि चेक मौके पर ही हस्तगत कर दिया है।

 

जिलाधिकारी ने मेडिकल आकस्मिकता के दृष्टिगत तात्कालिक अस्थाई व्यावस्था बनाने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामवासियों की मांग पर 20 सोलर लाइट, डीएम ने अपने कौटे से मौके पर स्वीकृति देते हुए त्वरित कार्य कराने के निर्देश दिए।

 

मिसरास पट्टी के बटोली मजरे में पहुंचे जिलाधिकारी सविन बंसल ने लोक निर्माण विभाग को गांव से थान गांव तक वैकल्पिक सड़क मार्ग तैयार करने के लिए सर्वे करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मौजूदा कोटी-बटोली मार्ग को लोक निर्माण विभाग को सौंपने के लिए भी कहा। उन्होंने तहसीलदार को ग्रामीणों की समस्या के निराकरण के लिए गांव में शिविर लगाने के लिए कहा। ग्रामीणों को तीन माह तक किराये पर कमरे लेकर रहने के लिए 3.64 लाख रुपये की धनराशि के चेक भी वितरित किए गए।

 

बृहस्पतिवार सुबह बटोली गांव में खुली बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में शामिल होने के लिए जिलाधिकारी कोटी से करीब ढाई किलोमीटर के दुर्गम रास्ते पर पैदल चलकर नीचे गांव में पहुंचे। उसके बाद करीब 500 मीटर खड़े पहाड़ पर बनाए गए अस्थाई रास्ते को पार किया। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को समस्या बताते हुए मांगों से अवगत करवाया

 

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को बरसात में बार-बार क्षतिग्रस्त होने वाले रास्ते को खोलने और सफाई के लिए तीन माह तक 24 घंटे श्रमिक और मशीनरी तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार विवेक राजौरी से कहा कि ग्रामीणों की समस्या सुनने और उनके निराकरण के लिए वह गांव में शिविर लगाएं।

 

 

जिलाधिकारी ने एसडीएम विनोद कुमार से कहा कि गर्भवती और शिशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गांव में नियमित रूप से एएनएम को भेजा जाए। उन्होंने अधिकारियों को आपदा की स्थिति में राहत कार्यों के लिए गांव के पास 15 दिन में हैलीपेड बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गांव के सभी परिवारों को तीन माह तक किराये पर कमरे लेकर रहने के लिए 3.84 लाख रुपये के चेक दिए

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!