डोईवाला क्षेत्र में नए शहर बनाने की खबरों के बाद जिस तरह से डोईवाला में स्थानीय ग्रामीणों व किसानों द्वारा पिछले दिनों से लगातार पंचायतों व बैठकों का दौर जारी था तो वही नया शहर बनाने की बात का खण्डन करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री के बयान के बाद , भाजपा ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर जहां मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया तो वही लोगों को भी भ्रम से दूर रहने की अपील की।
डोईवाला में प्रेस वार्ता कर जिला महामंत्री राजेंद्र ताड़ियाल और मंडल महामंत्री रविंद्र बेलवाल ने कहा कि डोईवाला क्षेत्र वासियों में नए शहर बसाने की खबरों को सिरे से नकारते हुए कहा कि सरकार की ऐसी कोई मंशा नहीं है अगर इस तरह की कोई बात होती भी है तो सभी को विश्वास में लेकर योजना पर काम किया जाएगा विकास कार्य को धरातल पर उतारा जाएगा ।