उड़ गई ट्विटर की चिड़िया!: एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो बदलकर किया X, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

0 48

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पिछले कई घंटों से एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। जिसके बाद से सोशम मीडिया पर हड़कंप मच गया। दरअसल, ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ने ट्विटर का लोगो बदलकर X कर दिया है। मतलब कि अब ट्विटर वाली चिड़िया की जगह आपको X दिखेगा। ट्विटर का यूआरएल भी बदलेगा। अब twitter.com की जगह X.com होगा।ट्विटर का नाम एक्स होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। कुछ लोगों ने इसे अश्लीलता से जोड़ रहे हैं तो कई लोग तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं।

 

Advertisement ( विज्ञापन )

सब लोग जानना चाहते हैं कि आखिर एलन मस्क ने ऐसा ही नाम क्यों रखा? बता दें कि उनकी पहली कंपनी का नाम X.com था जो एक ऑनलाइन बैंकिंग व फाइनेंस कंपनी थी। बाद में ये पेपाल बन गई थी बाद में इसका अधिग्रहण ईबे ने कर लिया था। यहां तक कि मस्क के एक बेटे का नाम भी X ही है।

एलन मस्क ने चिड़िया को हमेशा के लिए आजाद कर दिया है। कुछ लोगों का कहना है कि, X खोलते ही उन्हें उनकी एक्स की याद आती है, तो कुछ लोगों का कहना है कि ये नाम और लोगो अश्लील है।

बीते दिन ट्विटर के हेड ऑफिस की एक तस्वीर नए लोगो के साथ सामने आई थी। एलन मस्क ने X के हेडक्वॉर्टर की पोस्ट भी सोशल मीडिया पर साझा कर दुनिया को इस के बारे में बताया। मस्क ने आज सुबह अपनी प्रोफाइल पिक भी बदली है।  ट्विटर को मस्क ने पिछले साल 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था। जिस के बाद ट्विटर में कई बदलाव देखने को मिले। दो महीने पहले ही मस्क ने कंपनी के सीईओ को भी बदला था।
तो, अगर अब से आपको ट्विटर पर नीली चिड़िया की जगह X साइन दिखाई दे, तो परेशान न हों।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!