काशीपुर :भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद शाकिर अंसारी ने आज तहसील परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर आरोप लगाया है कि नगर के वार्ड नंबर 27 में एक व्यक्ति ने सरकारी भूमि पर दो मंजिला मकान बनाकर अवैध कब्जा किए हुए हैं,
जिसको लेकर श्री अंसारी ने कहा उसने पिछले 3 सालों में कई बार संबंधित अधिकारियों से इसकी शिकायत की, लेकिन उसकी शिकायत पर किसी भी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया। उसने कहा कि आज उनके द्वारा उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह से भी फोन पर वार्ता की गई , लेकिन उन्होंने नैनीताल में होने की बात कहीं। अंसारी ने चेतावनी दी है
कि अगर अति शीघ्र कब्जा नहीं हटाया गया तो वह धरना प्रदर्शन कर आत्मदाह करने को भी बाध्य होगा। इस अवसर पर जब तहसीलदार युसूफ अली से वार्ता की गई तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहां की यह प्रकरण नगर निगम से संबंधित है , उन्होंने कहा कि जिस कुवे की यह बात कर रहै है जहां पर अतिक्रमण है वह आबादी में दर्ज है फिलहाल उनके संज्ञान में यह मामला आया है, इसकी पूर्णता जांच कराई जाएगी, अगर सरकारी भूमि पर किसी व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर रखा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।