रूद्रपुर: रूद्रपुर से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे बाइक सवार एक युवक की कुंडा थाना स्थित टोल प्लाजा के पास ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया। साथ ही ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।
रूद्रपुर के सुभाष कॉलोनी निवासी बादल (22) पुत्र राजू अपने भाई पंकज और दोस्त शिवम पुत्र दलीप दास व परवेस कोहली पुत्र बृजलाल के साथ रात लगभग 12 बजे रूद्रपुर से हरिद्वार गंगाजल लेने दो बाइक से निकले थे। इसी दौरान कुंडा थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा के पास रात लगभग 3 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार बादल को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में बादल की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठा बादल का दोस्त शिवम घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर हादसे की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।