दिल्ली में जुलाई में बारिश ने तोड़ा 41 साल का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 253 मिमी हुई बरसात

0 93

दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह से कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार सुबह एक ट्वीट में कहा कि दिल्ली के अलग-अलग स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी।

Advertisement ( विज्ञापन )

लाइव अपडेट

 

03:08 PM, 09-JUL-2023

आईटीओ और मंडी हाउस इलाके में जलभराव

दिल्ली में भारी बारिश के कारण आईटीओ और मंडी हाउस इलाके में जलभराव हो गया है।

02:01 PM, 09-JUL-2023

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने लिया स्थिति का जायजा

दिल्ली में भारी बारिश के बाद स्थिति की समीक्षा करने के लिए दिल्ली की मंत्री आतिशी ने तिलक ब्रिज, आईटीओ के इलाकों का दौरा किया।

12:33 PM, 09-JUL-2023

गुरुग्राम में सदर पुलिस स्टेशन पर जलजमाव

भारी बारिश के कारण गुरुग्राम में सदर पुलिस स्टेशन और आसपास के इलाकों में जलजमाव हुआ।

11:59 AM, 09-JUL-2023

गुरुग्राम के नरसिंहपुर चौक के पास जलजमाव

भारी बारिश जारी रहने के कारण गुरुग्राम के नरसिंहपुर चौक के पास जलजमाव हो गया है। जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

11:29 AM, 09-JUL-2023

भाजपा ने पार्टी नेताओं को किया अलर्ट

कल से दिल्ली में चल रही भारी बारिश को देखते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने भाजपा पार्षदों को निर्देश दिया है कि वह 24 घंटे अपने वार्ड की जनता को उपलब्ध रहें। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सभी भाजपा पार्षद बरसात के दौरान और बाद में भी सड़कों पर उतर कर जल भराव खुलवाने व सफाई सुनिश्चित करने का काम करेंगे। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि भाजपा पार्षद जल भराव खुलवाने और उसके तुरंत बाद होने वाली गंदगी की गलियों एवं कॉलोनी सड़कों से सफाई सुनिश्चित करने के लियें स्थानीय आरडब्लूए के साथ मिलकर काम करेंगे। जहां भाजपा पार्षद नही हैं वहां आवश्यकतानुसार भाजपा के जिला एवं मंडल अध्यक्ष भी सफाई कार्य सुनिश्चित करने के लियें काम करेंगे। दिल्ली भाजपा के महामंत्री एवं नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष इस सब कार्य को मोनिटर करेंगे।

11:09 AM, 09-JUL-2023

केजरीवाल ने दिए निर्देश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सभी मंत्री और मेयर उन इलाकों का निरीक्षण करेंगे जहां शहर में भारी बारिश के बाद जलभजमाव के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सभी विभागों के अधिकारियों को ग्राउंड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

10:52 AM, 09-JUL-2023

दिल्ली में बारिश

दिल्ली में लगातार बारिश से हुए जलजमाव के चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश का असर लोगों की आवाजाही पर भी देखने को मिल रहा है।

10:08 AM, 09-JUL-2023

25 जुलाई 1982 को रिकॉर्ड की गई थी 169.9 मिमी बारिश

यह जुलाई माह में रिकॉर्ड है। इससे पहले जुलाई के किसी एक दिन (24 घंटे) में 169.9 मिमी बारिश 25 जुलाई 1982 को रिकॉर्ड की गई थी।

09:59 AM, 09-JUL-2023

दिल्ली में 24 घंटे में 253 मिमी बारिश हुई

मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे (शनिवार 8:30 बजे-रविवार 8:30 बजे तक) में दिल्ली में (मानक सफदरजंग) 253 मिमी बारिश हुई है।

09:42 AM, 09-JUL-2023

दो से तीन दिन तक भारी बारिश का अनुमान

आईएमडी दिल्ली के प्रमुख चरण सिंह ने शनिवार को कहा कि आईएमडी ने दिल्ली में 2-3 दिनों के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इस सप्ताह दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश होगी, बारिश 2-3 दिनों तक ज्यादा रहेगी। उसके बाद हल्की बारिश होगी। इस दौरान गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

09:24 AM, 09-JUL-2023

इन जगहों पर बारिश की भविष्यवाणी

मौसम विभाग ने जिन स्थानों पर बारिश की भविष्यवाणी की है, उनमें नरेला, अलीपुर, रोहिणी, बादिली, पीतमपुरा, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, राजौरी गार्डन, लाल किला, राजीव चौक, आईटीओ, जाफरपुर शामिल हैं।

09:02 AM, 09-JUL-2023

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर वालों को अभी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। आज भी भारी बारिश होने का अनुमान है। विभाग ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

08:37 AM, 09-JUL-2023

दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह से कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार सुबह एक ट्वीट में कहा कि दिल्ली के अलग-अलग स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी।

08:30 AM, 09-JUL-2023

Delhi NCR Weather Live: दिल्ली में जुलाई में बारिश ने तोड़ा 41 साल का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 253 मिमी हुई बरसात

दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी है। आसमान में घने बादल हैं। अंधेरा सा छाया हुआ है। कल दिल्ली में दिन भर हुई मूसलाधार बारिश ने पिछले 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 126.1 एमएम बारिश दर्ज की गई। महज नौ घंटे की बारिश से दिल्ली का पारा सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!