एक बार फिर बढ़े गैस सिलेंडर के दाम, जाने आपके शहर में कितनी पहुंची कीमत…

0 89

Delhi:लोगों को एक बार फिर मंहगाई का झटका लगा है। एलपीजी गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी कर दी है। दिल्ली में अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1,780 रुपये में मिलेंगे। घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

 

 

Ad News1

अप्रैल, मई और जून में लगातार कटौती के बाद अब गैस सिलेंडरों के दाम में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी कर दी गई है। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 7 रुपये बढ़ाकर 1,773 रुपये से 1,780 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

 

 

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बार 1 मार्च को 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद अप्रैल में दरों में 91.50 रुपये की कटौती की गई थी, जबकि मई में 171.50 रुपये और जून में 83.50 रुपये की कटौती की गई थी। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें मार्च से उसी तरह बनी हुई हैं, दिल्ली में 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपये और कोलकाता में 1,129 रुपये, मुंबई में 1,102.50 रुपये और चेन्नई में 1,118.50 रुपये है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search