जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आकर कटे रेल यात्री के पैर, मौके पर पहुंची GRP और RPF, 108 एंबुलेंस रही नदारद

0 48

लक्सर : लक्सर में आज करीब साढ़े 10 बजे जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक बेहद दर्दनाक हादसा घटित हो गया दरअसल लक्सर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर स्थित पश्चिम फाटक में काठगोदाम से देहरादून जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस से एक रेलयात्री द्वारा चलती रेलगाड़ी से उतरने के दौरान उसके दोनों पैर कट गए

 

Advertisement ( विज्ञापन )

जानकारी के मुताबिक दरअसल नजीबाबाद क्षेत्र निवासी एक रेलयात्री को अन्य रेलगाड़ी के जरिए रुड़की तक की यात्रा करनी थी बताया जा रहा है कि करीब 50 वर्षीय घायल रेलयात्री नजीबाबाद रेलवे स्टेशन से उसके गंतव्य की अपेक्षा देहरादून जा रही जन शताब्दी एक्सप्रेस में सवार हो गया मगर नजीबाबाद से चलकर जब जनशताब्दी एक्सप्रेस लक्सर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकी तो तब जाकर उसे गलत रेलगाड़ी में सवार होने का एहसास हुआ और लक्सर जंक्शन रेलवे स्टेशन के गुजरते ही उसके द्वारा रेलवे फाटक पर अल्प गतिमान चलती हुई रेलगाड़ी से उतरने का प्रयास किया गया

Advertisement ( विज्ञापन )

 

जिस दौरान गतिमान रेलगाड़ी की दिशा के विपरीत उतरते हुए उसके दोनों पर रेलगाड़ी की चपेट में आने से बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए वही सूचना पर RPF और GRP भी मौके पर पहुंची बताते चलें कि इस दौरान घायल रेल यात्री को तत्काल चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक निजी वाहन के जरिए आसपास मौजूद लोगों द्वारा नजदीक के अस्पताल में भेज दिया गया है वहीं दूसरी ओर 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा को मौके पर मौजूद लोगों द्वारा अनगिनत मर्तबा संपर्क किया गया मगर 108 आपातकालीन एंबुलेंस मौके पर लंबा इंतजार करने के बावजूद भी नहीं पहुंची !

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!