बच्चे ने किया मर्डर,गाली देने पर चार वर्षीय बालक को ईंट से कूचकर मारा, खुद दी पुलिस को हत्या की खबर….
रामपुर:यूपी के रामपुर स्थित ज्वालानगर में प्रेम पटवारी इलाके में एक बालक ने चार वर्षीय बच्चे की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बालक को अपने साथ गाड़ी में बैठा लिया। इस दौरान काफी देर तक पुलिस को वह गुमराह करता रहा, लेकिन पुलिस उसको सिविल लाइन थाने ले गई। जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि कई दिनों से वह उसके साथ गाली-गलौज कर रहा था, जिसके चलते उसने उसको ईट से मार दिया।
मूल रूप से मुरादाबाद सिसऊआ निवासी योगेंद्र यादव रामपुर में मोबाइल टावर में टेक्नीशियन का काम करते हैं। अपने गांव से वह इकलौते बच्चे की पढ़ाई के लिए प्रेम पटवारी की गली में आकर रहने लगे। उन्हें यहां रहते हुए करीब दो महीने हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पिता का आज जन्मदिन था, जिसके लिए युग दुकान से चॉकलेट लेने के लिए गया था, लेकिन उसके बाद उसको उसके मोहल्ले का ही 10 वर्षीय बालक मिल गया, जिसके साथ वह खेलने के लिए चला गया।